जोधपुर. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मैसेज चल रहे हैं. कई लोग भ्रामक मैसेज फैला कर आम जनता में भय पैदा कर रहे हैं. साथ ही कुछ झूठे संदेश भेज रहे हैं.
इसी कड़ी में जोधपुर की सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज चल रहा था कि, लॉकडाउन के बाद राजस्थान सरकार की ओर राजस्थान के हर एक घर में नागरिक को 2 महीने का राशन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इस मैसेज के वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस ने सत्यता की जांच की ओर हरकत में आई. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले युवक अजय सांसी को गिरफ्तार किया है.