जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर तैनात महिला ने बीते महीने 23 जुलाई को एक युवक के खिलाफ रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले के मुताबिक महिला कांस्टेबल ने अपने साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने सहित परिवार की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप लगाया था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद से ही आरोपी युवक की तलाश करनी शुरू कर दी थी.
मामले में अनुसंधान कर रही महिला सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला ने बताया कि आरोपी युवक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक अलवर जिले का रहने वाला है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला कांस्टेबल और आरोपी युवक पहले से ही एक दूसरे को कई साल से जानते थे. युवक की शादी के बाद उसका तलाक भी हो चुका था. बावजूद, उसके बाद भी उसने महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया.