राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, 2 लाख नगद, 1945 डॉलर सहित लग्जरी कार जब्त - Speculative in Jodhpur

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से 2 लाख रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 1945 डॉलर, लग्जरी कार, 4 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी जब्त किया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

आईपीएल पर सट्टा, जोधपुर न्यूज, Speculative in Jodhpur, Betting on IPL in jodhpur
सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 3:00 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 3:42 AM IST

जोधपुर.आईपीएल के शुरू होते ही मैचों पर सट्टा लगाने वाले सटोरिएं एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. जिसने के खिलाफ सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की ओर से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से 4 मोबाइल, लैपटॉप, 2 लाख रुपए नगद और 1946 डॉलर सहित एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि, आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला युवक सौरभ त्रिवेदी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 17 सेक्टर इलाके में लग्जरी कार में बैठकर सट्टा लगाने का काम कर रहा है. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और युवक को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा की तलाशी लेने पर पुलिस को 2 लाख रुपए नकद और 1946 डॉलर जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है, उन्हें जब्त किया है.

ये पढ़ें:जोधपुर : व्यापारी ने नहीं दिए 20 लाख तो दुकान पर फायरिंग कर फैला दी सनसनी...पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सौरभ त्रिवेदी उर्फ सेबी वर्ष 2017 में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में ही आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के तार सट्टे को लेकर अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने युवक का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 3:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details