राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब बरामद - आईपील सट्टा

जोधपुर शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के मामले में एक आरोपी के गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 27 हजार रुपए नकद, 8 मोबाइल और एक लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं.

सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, Betting youth arrested
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2020, 7:30 PM IST

जोधपुर. शहर में शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि रातानाडा इलाके के पॉश कॉलोनी उमेद हेरिटेज में एक युवक द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में रातानाडा थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और उमेद हेरिटेज में बने मकान से एक युवक को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने में जुटी है.

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने शहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पूर्व में भी जोधपुर पुलिस द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के मामलों में लगभग 3 से 4 बड़ी कार्रवाई की गई है.

पढे़ंःनगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

रातानाडा पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिलने पर डिस्टिक स्पेशल टीम की मदद से पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले युवक सुमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 27 हजार रुपए नकद, 8 मोबाइल और एक लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये के सट्टे का हिसाब भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने युवक को धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details