जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बुधवार रात दस बजे तेज बाइक चलाने को लेकर एक युवक से विवाद के बाद देर रात कॉलोनी में अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. तेज बाइक चलाने वाले जिस युवक को टोका गया था उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि रात में वह अपने मोहल्ले के लोगों के साथ देर रात आया और कॉलोनी में (vandalized vehicles in Jodhpur) खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पांच बत्ती इंदिरा कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचित किया. कुछ देर में पुलिस की गाड़ी पहुंची तो उत्पाती युवक भाग निकले.
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. मामले में कुशाल नाम के युवक को नामजद भी किया है. बताया जा रहा है कि नामजद युवक को मोहल्ले के विनोद कुमार ने तेज गाड़ी चलाने से रोका था. इससे नाराज होकर वह अपने साथियों के साथ आया और विनोद की गाड़ी समेत आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की.