जोधपुर. 25 मार्च को ईरान से भारत लाए गए दल के 277 सदस्यों में से एक युवक का कोरोना टेस्ट पोजिटिव निकला है. रविवार को युवक की तबीयत खराब होने पर उसे और उसकी मां को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया था. जहां कोरोना के लक्षण नजर आने पर दोनों के नमूने लिए गए.
ईरान से जोधपुर आया युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव बता दें कि सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव आया. जबकि उसकी मां नेगेटिव आई है. 41 वर्षीय युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही वैलनेस सेंटर में रह रहे अन्य ईरान से आये भारतीय परेशान हो गए हैं, क्योंकि भारत सरकार ने ईरान से भारत लाने से पहले इन सब की जांच करवाई थी. जिसमें सभी नेगेटिव आए थे.
जोधपुर आने के बाद एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन भी सकते में हैं . माना जा रहा है कि सरकार से निर्देश लेकर संभवत एक बार फिर सभी लोगों की जांच करवाई जा सकती है. इधर, रविवार को आए 275 भारतीयों की भी जांच करवाने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ेंःअजमेर: लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए 18 बसें रवाना
गौरतलब है कि ईरान से लाए गए भारतीयों को 14 दिन के लिए वैलनेस सेंटर में रखा गया है. इस दौरान प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच भी हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ईरान में फैले हुए कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भारत आने के बाद भी इनके शरीर मे संक्रमण विकसित हो सकता है.