जोधपुर. सूर्यनगरी का उम्मेद भवन (Umaid Bhawan) विश्व प्रसिद्ध इमारत है. इसे देखने पूरी दुनिया से सैलानी आते हैं. उम्मेद भवन को हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है. जोधपुर की कलाकार यशस्वी सोनी ने 12 अलग-अलग वस्तुओं पर उम्मेद भवन की आकृति उकेर कर रिकॉर्ड बनाया है.
यशस्वी सोनी के इस कारनामे को अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है. यशस्वी को ग्रांड मास्टर का अवार्ड भी एश्यिा बुक ने दिया है. यशस्वी का कहना है कि वह अभी रूकने वाली नहीं है. उसे अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाना है. इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है.
यशस्वी वर्तमान में National Institute of Design, Assam (NID Jorhat) की छात्रा है. कोरोना के यशस्वी की पढ़ाई घर से ही ऑनलाइन चल रही है. इस दौरान उसने कुछ अलग करने के उदृेश्य से मिनिएचर आर्ट (miniature art) को चुना और उम्मेद भवन को अलग-अलग ऑब्जेक्ट पर बनाया. यशस्वी के इस कारनामे को जून में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली थी.
पढ़ें- Special : जोधपुर की बेटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड