राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना वायरस पर कार्यशाला का आयोजन, बचने के बताए गए उपाय

जोधपुर की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कोरोना वायरस पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों और छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई.

मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर, JODHPUR LATEST NEWS
कोरोना वायरस को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

By

Published : Feb 1, 2020, 6:40 PM IST

जोधपुर. चाईना से चलकर भारत तक पहुंचे कोरोना वायरस पर जोधपुर की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में कोरोना वायरस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में यहां वैश्विक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के टीम लीडर डॉ दीपांजन ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.

कार्यशाला में डॉक्टर दीपांजन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारत में पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. शनिवार को कोरोना वायरस विषय पर जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वर्तमान समय में कोरोना वायरस किस तरह से फैल रहा है और इससे व्यक्ति कैसे संक्रमित होता है इसके बारे में जानकारी दी गई.

कोरोना वायरस को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

कार्यशाला में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ अरविंद माथुर भी मौजूद रहे. साथ ही डॉ स्नेह ने कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षकों को जानकारी दी.

पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते चीन से भारतीय छात्रों को लेकर रवाना हुआ विमान, भोपालगढ़ के सुनील गोदारा भी इन छात्रों में शामिल

कोरोना वायरस के बारे में डॉक्टर दीपांजन रॉय ने बताया कि सबसे पहले यह वायरस पशुओं में पाया जाता था. इंसान के पशुओं के संपर्क में आने से यह वायरस इंसानों में आया और अब एक इंसान से दूसरे इंसान में भी फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details