राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में महिला Corona positive और नवजात की रिपोर्ट आई Negative - मथुरादास माथुर अस्पताल

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाएं भी आने लगी हैं. एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और उसके बच्चे नवजात बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव.

women corona positive  jodhpur news  newborn report came negative
नवजात की रिपोर्ट आई Negative

By

Published : May 22, 2020, 8:32 AM IST

जोधपुर.कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाली मरीजों की श्रेणियों में गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया गया था. अब लगातार जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाएं भी आने लगी हैं.

नवजात की रिपोर्ट आई Negative

माथुर अस्पताल में वर्तमान में सात ऐसे मामले भर्ती किए गए हैं, जिनमें से तीन के प्रसव डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी करवा चुके हैं. राहत की बात यह है कि जो तीन महिलाएं खुद कोरोना पॉजिटिव थीं, इनके नवजात की जन्म लेते ही कोरोना जांच निगेटिव आई है.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: JNVU के छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी छात्रों को प्रमोट करने के लिए दिया कुलपति को ज्ञापन

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि बच्चों की निगेटिव रिपोर्ट आने से उनके परिवार तो खुश हैं ही, साथ ही डॉक्टर ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि ऐसी स्थिति में दोनों अगर कोरोना पीड़ित होते तो उपचार करने में परेशानी आती है. अभी चार गर्भवती महिलाओं का प्रसव होना बाकी है.

जनाना विंग में जोधपुर जिले के अलावा संभाग के अन्य जिलों से भी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए रेफर किया जा रहा है. अब तक यहां जालौर जिला निवासी सौरम, जोधपुर के प्रताप नगर की संजय कॉलोनी निवासी मेहरून्निसा और ग्रामीण क्षेत्र की मरुधर कवर के प्रश्व करवाए जा चुके हैं. इन तीनों के नवजात की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details