राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में महिला कांग्रेस, कलेक्ट्रेट में बीच सड़क पर सिगड़ी में सेंकी रोटियां - बीजेपी

जोधपुर में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर महिला कांग्रेस ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सिगड़ी पर रोटियां भी सेंकी. जहां एक तरफ भाजपा प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध कर रही है. वहीं अब गैस सिलेंडर को लेकर कांग्रेस भी मैदान में आ गई है.

गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, Gas cylinder prices rise
गैस के दामों में हुए बढ़ोतरी के विरेाध में उतरी महिला कांग्रेस

By

Published : Feb 13, 2020, 2:15 PM IST

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 144 रुपए की वृद्धि करने का विरोध हर जगह शुरू हो गया है. ऐसे में गुरुवार को जोधपुर में भी महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर बाकायदा सड़क पर एक किचन सजा कर अपना विरोध दर्ज कराया.

गैस के दामों में हुए बढ़ोतरी के विरेाध में उतरी महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेस की कायकर्ताओं सिलेंडर गैस के चूल्हे के साथ-साथ कोयले की सिगड़ी भी लेकर आई. जिससे उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश दिखाई कि इतना महंगा सिलेंडर होने से आगे सभी को कोयले पर ही रोटियां सेंकनी पड़ेगी. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क पर रोटियां सेंकी.

पढ़ेंःSpecial: जयपुर के नगर निगम में मिले हेरिटेज दस्तावेज, उर्दू और फारसी भाषा में लिखी मिली सन् 1881 की जन्म-मृत्यु बहियां

वहीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही यह आरोप लगाया कि आम आदमी पहले से ही महंगाई से त्रस्त है और अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से उस पर और बोझ लाद दिया है. मोदी सरकार अपने कार्यकाल में पूरी तरह से फेल हो रही है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फरजाना चौहान ने बताया कि सिलेंडर की कीमत 890 रुपए हो गई है. किसी घर में एक सिलेंडर लेने के लिए अब एक हजार रुपए रखने की जरूरत है. सब्सिडी कब आएगी यह पता नहीं होता है. ऐसे में गरीब आदमी को अब सिलेंडर के लिए बड़ी राशि देनी होगी. इसका असर उसके घर के बजट पर भी पड़ेगा.

पढ़ें-जयपुर की विरासत : राज परिवार और आम जनता के लिए बना हुआ था अलग-अलग हेरिटेज वॉक वे

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस बढ़ोतरी को वापस ले. इसी तरह से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता निर्मला देवड़ा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार महंगाई पर नियंत्रण करने में असफल हो रही है. इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details