राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : महिलाओं ने ऑनलाइन मनाया हरियाली उत्सव, घर पर ही किया सेलिब्रेट - Women festival

कोरोना का प्रभाव कारोबार से लेकर तीज-त्योहार पर भी देखने के मिल रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं ने सावन के अंतिम सोमवार को घर में ही रहकर ऑनलाइन हरियाली उत्सव मनाया.

Women celebrated greenery festival online
महिलाओं ने ऑनलाइन मनाया हरियाली उत्सव

By

Published : Aug 3, 2020, 2:48 PM IST

जोधपुर. इस बार कोरोना वजह से तीज त्योहार मनाने का अंदाज भी बदल गया है. सोमवार को सखी किटी क्लब और मुस्कान ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में "म्हारो लहरियो" थीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन हरियाली उत्सव मनाया गया.

मुस्कान ग्रुप अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को घरहरियाली उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें हरे परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने शिरकत की. इस दौरान प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. हर वर्ष की तरह इस साल भी परंपरागत और धुनिक गीत-संगीत पर वे जमकर झूमीं. अंतर यह था कि महिलाएं एकसाथ किसी प्रंगण में नहीं जुटीं बल्कि अपने घरों में ही रहकर वेब तकनीक से उत्सव मनाया.

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ः मुफ्त यात्रा पर भारी कोरोना का डर, रक्षाबंधन पर रोडवेज में कम नजर आई महिलाएं

कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण को देखते हए पहली बार वेब वीडियो कम्युनिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन हरियाली उत्सव मनाया गया. महिलाओं ने सावनी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए. वहीं सावन के गीत और कविताएं भी प्रस्तुत की गईं. महिलाओं ने कहा कि वैश्विक महामारी से हर कोई परेशान है लेकिन संस्कृति को भी तो बचाए रखना है. भारतीय संस्कृति संस्था के सदस्यों ने दूर-दूर रहकर भी वेब वीडियो कम्युनिकेशन के जरिए संस्कृति को जिंदा रखा है. कहा कि धरती की हरियाली को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.

यह भी पढ़ें :भीलवाड़ा: रक्षाबंधन की धूम, भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें कर रही जीवन रक्षा की कामना

मुस्कान ग्रुप के संतोष माथुर ने बताया कि इसके लिए समाज की महिलाओं से सोशल मीडिया के जरिए अपील की गई कि वह अपने नृत्य-संगीत और कविताओं के वीडियो भेजें. काफी महिलाओं ने वीडियो बनाकर भेजे भी हैं. जोधपुर ही नहीं बाहर रहने वाली महिलाओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया. मधु मथुरा और उमा ने बताया इसमें 80 वर्ष तक उम्र की महिलाओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया. प्रतिभागियों की एंट्रीज को ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details