जोधपुर. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बुधवार को जोधपुर के दौरे पर रहीं. यहां चल रहे पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले में महिला एवं बाल विकास पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने पहुंची ममता भूपेश ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्भया कांड के गुनहगारों को फांसी दिए जाने के फैसले की सराहना की.
ममता भूपेश ने कहा कि यह बहुत जरूरी था और हमें हमारे समाज में एक ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे कि हम हमारी बेटियों की रक्षा कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में सुनवाई लंबित होने जैसी स्थिति में फास्ट ट्रैक से ही नियमित सुनवाई हो. इसके लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में बच्चों की मौत के बारे में सवाल तो वह मुंह फेर कर चलती बनी जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री के दायरे में बच्चों का विकास भी आता है.
पढ़ेंःदारा एनकाउंटर प्रकरण: पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित 23 के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश