जोधपुर. शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. शहर के पाल लिंक रोड निवासी युवती की पॉजिटिव रिपोर्ट एम्स ने जारी की है. युवती का एम्स में उपचार चल रहा है. मंगलवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद युवती के परिजनों को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की जाएगी.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र का सर्वे करेगी और संबंधित आवास को सेनेटाइज किया जाएगा. जोधपुर शहर में अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं. परेशानी वाली बात यह है कि यह युवती तुर्की से लौटे परिवार के संपर्क में आई थी. युवती 15 मार्च को मुंबई से जोधपुर उसी ट्रैन के कोच में आई थी, जिसमें तुर्की से लौटे दंपति भी जोधपुर की यात्रा कर रहे थे. युवती के उनके संपर्क में आने की आशंका है.
पढ़ें-प्रशासन ने दी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह तो ट्रकों में छिपकर जयपुर पहुंचे 5 नेपाली नागरिक
गौरतलब है कि शहर का एक परिवार 7 मार्च को तुर्की गया था. इसके 2 सदस्य 15 मार्च को मुंबई होते हुए जोधपुर लोटे थे. जबकि 4 सदस्य दिल्ली के रास्ते जोधपुर आए थे. इनमें दिल्ली के रास्ते आए लोगों में एक युवक सबसे पहले पॉजिटिव आया था. जबकि मुंबई के रास्ते आए दंपति दो दिन बाद पॉजिटिव आए.