राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी महिला - live in relationship

जोधपुर के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर लाश ग्वार गम फैक्ट्री के निकट स्थित नाले में फेंक दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में पता चला कि महिला के प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने से नाराज पति ने वारदात को अंजाम दिया.

womans husband killed her lover
महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या

By

Published : Aug 17, 2020, 8:11 PM IST

जोधपुर. जिले के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी ग्वार गम फैक्ट्री के निकट नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में पता चला कि क्षेत्र की ही एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. रविवार रात महिला के पति और प्रेमी में मारपीट हो गई. इस दौरान महिला के पति ने प्रेमी की हत्या कर दी.

महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या

मृतक गौरव एम्स में संविदा पर सफाई का काम करता था. वह अपने ही साथ काम करने वाली महिला के साथ पिछले 3 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला अपने पति को पहले ही छोड़ चुकी है. पूछताछ में महिला ने बताया कि रविवार शाम को महिला के चाचा के लड़के की बर्थडे पार्टी थी. उस दौरान गौरव भी पार्टी में आया था. इस दौरान महिला का पति पप्पू सिंह वहां पहुंचा और गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में बासनी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों के बीच वापस झगड़ा हुआ तो गौरव नाले में गिर गया. इसके बाद पप्पू सिंह ने पास ही में पड़े पत्थर से गौरव पर हमला कर दिया. सिर पर बड़ा पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य गिरफ्तार, थानेदार लाइन हाजिर

घटना की गंभीरता को देखते हुए बासनी थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए युवक की हत्या के आरोप में पप्पू सिंह को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक के परिजन जो कि दिल्ली में रहते हैं, को सूचना दे दी है और वह भी जोधपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि महिला और मृतक गौरव 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पप्पू सिंह काफी समय से दोनों को परेशान कर रहा था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details