जोधपुर.उदयमंदिर थाने में एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया है, आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बना लिया और धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो वह इसे वायरल कर देगा. परेशान होकर महिला ने पुलिस की शरण ली.
यह भी पढ़ें:नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया, थाना क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि लॉकडाउन के दौरान उसका पति घर से बाहर गया था. ऐसे में एक व्यक्ति ने उसकी मदद की. लेकिन मदद की आड़ में बदनियती थी, जिसके चलते बाद में वह धीरे-धीरे अनावश्यक उसके घर आने लगा और संपर्क बढ़ाने लगा. उस दौरान उसने 6 जून को महिला के घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसका उसने वीडियो बना लिया.
बता दें, 16 जून को आरोपी फिर उसके घर आया और वीडियो दिखाकर ज्यादती की. साथ ही कहा, अगर किसी को बताया तो वह इसे वायरल कर देगा. लेकिन महिला ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दी. थानधिकारी के मुताबिक, महिला के बयान के लिए न्यायाधीश के पास प्रार्थना पत्र पेश किया गया है. बयान के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.