जोधपुर. जिले के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने उदय मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल को सौंपी दी है. इस बाबत सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को एक महिला पुलिस थाने में पेश होकर उसके रेप होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
मामले के अनुसारर उसके पिता को कैंसर है और कैंसर का इलाज कराने के लिए वह अपने परिचित के बुलाने पर इलाज के लिए जोधपुर में आई थी. इलाज करवाने का कहकर उसके परिचित ने उसे जोधपुर बुलवाया और गत 21 सितंबर को उसे एक गेस्ट हाउस में ठहराया. गेस्ट हाउस में ठहरने के बाद उसके परिचित द्वारा एक युवक को होटल में उससे मिलवाया गया और बताया गया कि वह कैंसर के चिकित्सक हैं.
यह भी पढ़ें : मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है