जोधपुर. शहर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां एक महिला ने एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट ने बताया कि उसकी और युवक की मुलाकात मॉडलिंग के शो में हुई थी. इसके पश्चात दोनों के बीच कुछ दिनों तक बातचीत चलती रही और युवक ने अपने आप को महात्मा गांधी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट होना बताया और महिला को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही. जिसके बाद युवक ने उसके सभी दस्तावेज भी मंगवाए और दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी.
महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि युवक ने महिला को वर्ष 2019 में अपने माता-पिता से मिलवाने का कहकर अपने घर ले गया और फिर घर पर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके पश्चात महिला बेहोश हो गई और युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींची, वीडियो भी बनाए और उसके बाद युवक ने महिला को बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया.
पढे़ं-CORONA UPDATE: 16 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत...750 एक्टिव केस
यही नहीं युवक ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी. जिससे परेशान होकर महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.