जोधपुर.शहर की राजीव गांधी कॉलोनी निवासी एक महिला की एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल की मोर्चरी में जमा हो गए और ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया. इस दौरान एक बारगी शव ले जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. मृतका के परिजन शव अपने साथ ले जाने की मांग पर अड़े, तो ससुराल पक्ष के लोग शव अपने साथ ले जाने की बात पर अड़ गए.
विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर एकबारगी मामले को शांत करवाया. वहीं प्रतापनगर थाना पुलिस के मुताबिक मेहराज की तबीयत खराब होने पर उसे ससुराल पक्ष के लोग एमडीएम लेकर आए, महिला ने संभवतया विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतका चांदना भाकर निवासी थी. जिसका निकाह मोहम्मद उर्फ बबलू से हुआ था.
पढ़ें:जोधपुर : शराब के नशे में धुत दो युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर