जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कोरोना के बिगड़ते हालातों के लिए एम्स, एमडीएम और एमजीएच अस्पताल जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया. जोधपुर के हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं. ऐसा भयावह नजारा सोमवार को देखने को मिला.
दरअसल, मथुरादास माथुर अस्पताल में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत दौरा कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा, मेरी मां को बचा लो, कोई डॉक्टर भेज दो. शेखावत ने अधीक्षक से कहा, किसी को भेजो. डॉक्टर पहुंचता, उससे पहले ही युवक की मां चल बसी और सब बेबस नजर आए. थोड़ी देर बाद ही शेखावत के सामने हाथ जोड़कर रोती-बिलखती दो महिलाएं बिल्कुल लाचार नजर आईं.
यह भी पढ़ें:जब पीपीई किट पहन अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़...
शेखावत से कह रही थी, मेरा क्या होगा. इस पर शेखावत ने कहा, परमात्मा सब सही करेगा. बालाजी महाराज का नाम लो और नारियल चढ़ाओ. यह दोनों घटनाएं बताती हैं कि स्थिति कितनी भयावह है और लगातार हालात भयावह होते जा रहे हैं. रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सरकारी संसाधन लागातर बौने साबित हो रहे हैं.