जोधपुर. पूरे प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है. इसके चलते पुलिस लगातार लोगों पर सख्ती बरत रही है. जिससे कि कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें. यही कारण है कि पुलिस हर स्तर पर चालान काटने की कार्रवाई कर रही है.
बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा वहीं, बुधवार को पावटा सर्किल पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर सवार महिला का चालान काटने पर महिला बिफर गई. उसने पहले तो पुलिस के हाथ जोड़े विनती की कि उसका चालान वापस ले लिया जाए, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला मुख्य सड़क पर ही हंगामा करने लगी.
इस दौरान महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि मेरे सामने कई लोग बिना हेलमेट के निकल गए, लेकिन मेरा चालान काटा गया. जबकि मेरे हेलमेट पहने से सिर में दर्द शुरू हो जाता है. इसके बावजूद पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है. महिला ने कहा कि मेरी सांस की हाल ही में मृत्यु हुई है. मेरी मजबूरी है कि मैं चालान के रुपए नहीं दे सकती, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी.
यह भी पढ़ें-हाई वोल्टेज ड्रामा: जब जोधपुर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने पर अड़ी युवती, देखें VIDEO VIRAL
चालान काटने के विरोध में महिला बीच सड़क पर बैठ कर पुलिस को भला बुरा कहने लगी. अंततः पुलिस ने महिला के साथ आए वाहन चालक को महिला के खिलाफ अतिरिक्त कार्रवाई करने की बात कही तब कहीं जाकर महिला शांत हुई और वहां से निकल गई.