जोधपुर. कमिश्नर क्षेत्र में आम जनता के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. अज्ञात ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से आम आदमी को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना महामंदिर थाना क्षेत्र में सामने आई है जहां पर खाना मंगवाने को लेकर ऑनलाइन ऑर्डर करने पर एक महिला के खाते से लगभग 90 हज़ार रुपये निकाल लिए गए.
पीड़ित महिला ने ऑनलाइन मिठाई मंगवाने का ऑर्डर किया, तो उसके बाद किसी अज्ञात कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए ठग ने महिला को झांसे में लेकर उसके मोबाइल से ओटीपी लेकर अलग-अलग बार उसके खाते से 90 हजार रुपये पार कर लिए. जैसे ही महिला के बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया तो पीड़ित महिला के होश उड़ गए. उसके बाद महिला ने इस संबंध में महामंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश