जोधपुर. जिले के बिलाड़ा उपखंड के रावर गांव में सोमवार को एक महिला ने परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या का प्रयास किया. पहले महिला ने अपने दो बच्चों की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया. इसके बाद खुद की गर्दन काट ली. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा महिला और बच्चों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया. बता दें कि बच्चों को गंभीर हालत के चलते उन्हें उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बिलाड़ा थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय महिला ममता पत्नी अशोक भादू ने अपने बेटे आदित्य 3 साल, बेटी अनुष्का 4 साल की गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद महिला ने खुद की गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.