राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला ने लेखाकार पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का लगाया आरोप, मामला दर्ज - Rajasthan News

जोधपुर में एक महिला ने अपने साथ काम करने वाले एक कर्मचारी पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman accused of molestation in Jodhpur,  Rajasthan News
महिला ने लेखाकार पर लगाया आरोप

By

Published : Jan 30, 2021, 4:03 AM IST

जोधपुर.जिले के एक विश्वविद्यालय में कार्यरत एक महिला ने अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने मामले को लेकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

महिला का आरोप है कि यहां काम करने वाला एक स्थाई कर्मचारी लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है. महिला का कहना है कि वह बात का दबाव बना रहा है कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, ऐसा नहीं करने पर पिछले 8 महीने से पीड़िता का वेतन भी रोक दिया गया है. जबकि महिला का नियमितीकरण हेतु मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

महिला ने लेखाकार पर लगाया आरोप

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी है कि उसके कहानुसार अगर काम नहीं करेगी तो कोर्ट में गलत रिपोर्ट पेश कर दूंगा. रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

दलित महिला से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

नागौर में दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में नागौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 जनवरी को पीड़िता ने अपने सास के साथ आकर मामला दर्ज कराया था.

रिपोर्ट में उसने बताया था कि 19 जनवरी को पीड़िता जब आरोपी के घर पर खाद्य पदार्थ लेने गई थी. मौका देखकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके साथ ही अमानवीय व्यवहार भी किया. इसके बाद से आरोपी फरार थे. नागौर पुलिस की स्पेशल टीम ने दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details