जोधपुर.जिले के एक विश्वविद्यालय में कार्यरत एक महिला ने अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी पर छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने मामले को लेकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
महिला का आरोप है कि यहां काम करने वाला एक स्थाई कर्मचारी लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है. महिला का कहना है कि वह बात का दबाव बना रहा है कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, ऐसा नहीं करने पर पिछले 8 महीने से पीड़िता का वेतन भी रोक दिया गया है. जबकि महिला का नियमितीकरण हेतु मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी है कि उसके कहानुसार अगर काम नहीं करेगी तो कोर्ट में गलत रिपोर्ट पेश कर दूंगा. रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.