जोधपुर.जिले मेंआबकारी निरोधक दल ने शुक्रवार शाम को गुडा विश्नोइयां गांव के पास स्थित एक ढाणी में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की है. खास बात ये है कि ये शराब गायों के तबेले में एक टैंकर को जमीन में डालकर और तहखाना बनाकर भरी गई थी.
निरोधक दल के जवानों को शराब निकालने से पहले जमीन की खुदाई भी करनी पड़ी थी, जिसके बाद टैंकर देखकर हर कोई अचंभित था और उसके बाद एक जवान को टैंकर में उतारा गया, जिसने मोबाइल की रोशनी की सहायता से एक-एक कर शराब की अवैध पेटियां बाहर निकाली. अवैध शराब बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जोधपुर में अवैध शराब बरामद पढ़ें:डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, गूंगी पत्नी गिड़गिड़ाती रही...Video Viral
आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी आबकारी थाना (पश्चिम) नितिन दवे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. गुडा विश्नोइयां गांव के पास स्थित जांघुओं की ढाणी में हुकमाराम बिश्नोई के घर पर दबिश दी गई और वहां गायों के तबेले में जमीन के नीचे शराब की पेटियां होने की जानकारी मिली. इसके बाद आबकारी निरोधक दल के कर्मियों ने टैंकर से बनाये गए तहखाने में घुसकर कुल 42 पेटी अवैध शराब निकाली. इसमें 30 पेटी में 360 विहस्की की बोतल बरामद की गई, जबकि 12 पेटी में 576 शराब के पव्वे बरामद किए गए. नितिन दवे ने बताया कि मौके से हुकमाराम को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:जालोर : डूंगरी से चोरी हुआ ट्रैक्टर चौहटन में मिला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
गौरतलब है कि जोधपुर शहर और आस-पास के इलाकों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जिसे नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई प्रहराधिकारी अधिकारी नितिन दवे द्वारा की गई.