जोधपुर. ओसियां क्षेत्र के पड़ासला गांव में एक जंगली सुअर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. सुअर की ओर से बच्चे पर हमला करने के बाद बच्चे की दस साल की बहन अपने भाई को बचाने के लिए जंगली सुअर से जा भिड़ी. जंगली सुअर ने खेत में मकान के बाहर खेल रहे उसके डेढ़ वर्ष के भाई पर अचानक हमला बोल दिया था. हमले के बाद बच्चे के रोने की आवाज सुन उसकी 10 साल की बहन अपने भाई को बचाने के लिए सुअर से जा भिड़ी.
जंगली सुअर के हमले में घायल हुए भाई बहन इस पर सुअर ने बच्चे को छोड़ उसकी बहन पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान दोनो बच्चों के चिल्लाने पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुअर मौके से भाग निकला. घटना के बाद में ग्रामीणों ने तलाश कर सुअर को मार दिया. जिसके बाद हमले में घायल हुए भाई और बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में दोनों घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
पढ़ेंःकोटा : 1 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर का आशियाना जमीं पर, UP और MP की तर्ज पर UIT ने शुरू की तोड़ने की कार्रवाई
खेत के मालिक गणेश ने बताया कि पड़ासला स्थित उसके खेत पर भंवरू और उसकी पत्नी संतोष काम करते हैं. उनका बीस माह का पुत्र घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान एक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया. बालक के चिल्लाने पर उसकी दस साल की बहन संगीता भाग कर आई और सुअर से भिड़ गई. भाई को बचाने के प्रयास में जुटी संगीता पर सुअर ने हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.
पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में अधेड़ महिला ने की खुदकुशी, जांच शुरू
इस बीच संगीता के चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले और दोनों बहन-भाई को सुअर के चंगुल से मुक्त कराया. बाद में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. उन्होंने सुअर की खोजबीन की और निकट ही झाड़ियों में छुपे सुअर को घेरकर वहीं मार दिया. बाद में दोनों भाई-बहन को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया. अस्पताल में भर्ती दोनों बहन-भाई को सुअर ने काफी घायल कर दिया है. फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.