राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पति के फोन से चुराई पत्नी की फोटो...और फिर 3.50 लाख मांग कर किया ब्लैकमेल

जोधपुर में एक महिला की फोटो वायरल करने और 3.50 लाख रुपए की मांग करने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jodhpur latest news, Jodhpur Hindi News
पति के फोन से चुराई पत्नी की फोटो

By

Published : Nov 21, 2020, 10:32 PM IST

जोधपुर.कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में कई लोगों ने अपराध कर पैसा कमाने का काम शुरू कर दिया. ऐसा ही एक मामला जिले के बनाड़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ.

पति के फोन से चुराई पत्नी की फोटो

जहां महिला ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि एक युवक मोबाइल से उसे कॉल करता था. साथ ही युवक महिला को उसकी फोटो व्हाट्सएप पर भेजता था. आरोपी युवक ने महिला को फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 3.50 लाख रुपए की मांग की. जिसके बाद डरी सहमी महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंःजोधपुर: विवाहिता को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दी कि पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात नंबर से एक व्यक्ति फोन कर उसकी निजी फोटो वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर रहा है.

साथ ही युवक उस महिला से इसके बदले में साढ़े तीन लाख रुपए की मांग कर रहा है. वहीं युवक ने पैसे ना देने पर फोटो वायरल की धमकी दी है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह फोटो महिला के पति के मोबाइल से चोरी छुपे लेने और लॉक डाउन के बाद से ही पैसे की तंगी के चलते महिला से रुपए एंठने के लिए ऐसी हरकत करने की बात स्वीकार की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details