जोधपुर : जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के नांदड़ी इलाके में मंगलवार रात सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट में एक युवक के टुकड़ों में मानव अंग मिले. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को मृतक चरण सिंह उर्फ सुशील जाट की पत्नी, उसकी दो बहनों सहित एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मृतक चरण सिंह की पत्नी सीमा समलैंगिक रिश्ते बनाना पसंद करती थी जिस कारण वह पति के साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी और न ही साथ रहना चाहती थी. इसीलिए उसने अपनी बहनों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिलहाल समलैंगिक संबंध के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्टि नही की गई है.
यह भी पढ़ें :कुत्ते को लेकर हुए झगड़े और बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या
चरण सिंह और सीमा की शादी वर्ष 2013 में हुई थी लेकिन मुकलावा नहीं हुआ. कुछ महीनों से चरण सिंह अपनी पत्नी को वैवाहिक संबंध बनाने के लिए कह रहा था लेकिन उसकी पत्नी सीमा इनकार कर रही थी. गत 10 अगस्त को सीमा ने अपने पति को किराए के मकान पर बुलाया और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. उसके बाद सीमा ने गला दबाकर पति की हत्या कर दी.
हत्या के बाद सीमा ने अपनी दो बहनों प्रियंका, बबीता और एक परिचित भीयाराम के साथ मिलकर बाथरूम में इलेक्ट्रॉनिक कटर से मृतक चरण सिंह के शरीर के कई टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा.