जोधपुर. देव नगर थाना क्षेत्र में अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने अपहरण और मारपीट और लूट का आरोप अपनी पत्नी पर लगाया है. उसका आरोप है की उसकी पत्नी ने अपने रिश्तेदारों से मिलकर उसे बंधक बनाया साथ ही बाइक, मोबाइल और 20 हजार रुपए भी लूट लिए. पीड़ित ने घटना में अपनी पत्नी पर अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
क्या है पूरा मामला
सालावास स्थित माताजी की भाखरी निवासी ढालाराम मिरासी की तरफ से एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई. इसमें ढालाराम ने बताया कि उसकी पत्नी और सगे साले ओर भी कुछ लोगों के साथ मिल कर उसके अपहरण की साजिश रची. पहले उसे विश्वास में लेकर जोधपुर के राजीव गांधी कॉलोनी स्थित अपने मामी ससुर के घर बुलाया. वहां उससे इन सभी ने मारपीट की और उसे अपने साथ उसके ससुराल नागौर के मुंडवा में लेकर गए. वहां पर एक कमरे में बंधक बनाकर फिर से मारपीट की.
पत्नी ने करवाया पति का अपहरण जिसके बाद उसकी बाइक, मोबाइल और 20 हजार रुपए भी लूट लिए. देव नगर थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला दो परिवारों के विवाद का है. पीड़ित की बहन भी उसके ससुराल में ब्याही गई है. पीहर आने-जाने की बात को लेकर विवाद सामने आ रहा है. पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. .