जोधपुर.कोरोना शहर के परिवारों पर प्रहार कर रहा है. पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने वियोग में आत्महत्या कर ली. जब परिजन उसके पति का अंतिम संस्कार करने गए तो पीछे से पत्नी ने फांसी लगा ली. रातानाड़ा थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार कि एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा निवासी सूर्यकांत नायक की 3 मई को कोरोना से मौत हो गई थी. सूर्यकांत का अंतिम संस्कार करने के थोड़ी देर पश्चात सूर्यकांत की पत्नी ममता उर्फ प्रेम कंवर ने घर पर फंदा लगा लिया.
पति की कोरोना से मौत...अंतिम संस्कार से पहले पत्नी ने लगाई फांसी - wife commit suicide after husband death
जोधपुर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. जब उसके परिजन अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तो पीछे से उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.
जब परिजन संस्कार कर वापस आये तो पता चला कि ममता ने फंदा लगा लिया. परिजन उसका शव लेकर अस्पताल गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने इसकी जानकारी रातानाड़ा पुलिस को दी और उसके बाद अंतिम संस्कार किया. परिवार की ओर से रविकांत पुत्र विक्रांत नायक ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि उसके भाई सूर्यकांत की 3 मई कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. सूर्यकांत की मौत के कारण सभी परिजन सदमे में थे. इससे आहत होकर भाभी ममता उर्फ प्रेम कंवर ने कमरे में फंदा लगा लिया. उसे फंदे से उतार कर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तेज होती दूसरी लहर के बीच बुधवार को कुछ राहत भरी खबर है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 16,815 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 17,022 मरीज रिकवर हुए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 6,85,036 हो चुकी है.