जोधपुर. आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं. पारिवारिक न्यायालय में मामला भी दर्ज हो गया, जिसकी सुनवाई अभी चल रही है. इस बीच पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर गर्भपात करवा लिया. जिसके चलते उनकी संतान का जन्म नहीं हुआ.
मामला शहर के कुडी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ, जिसमें बताया गया है कि झालामंड निवासी व्यक्ति ने बताया है कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को नौकरी की तैयारी के लिए जोधपुर में कोचिंग करवाई. उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. 2016 में पत्नी उसे छोड़कर चली गई. जब गई थी तो वह गर्भवति थी, लेकिन उसने संतान को जन्म नहीं दिया. पति को जानकारी मिली कि पत्नी ने बिना उससे पूछे गर्भपात करवा लिया. जबकि दोनों के उस समय संबंध विच्छेद नहीं हुए थे.