राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति ने पत्नी पर लगाया गर्भपात करवाने का आरोप, मामला दर्ज - पारिवारिक न्यायालय में मामला

राजस्थान के जोधपुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर पत्नी ने गर्भपात करवा लिया, जिसके चलते उनकी संतान का जन्म नहीं हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

wife accused of having an abortion
पत्नी पर गंभीर आरोप

By

Published : Jul 9, 2021, 12:38 PM IST

जोधपुर. आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं. पारिवारिक न्यायालय में मामला भी दर्ज हो गया, जिसकी सुनवाई अभी चल रही है. इस बीच पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर गर्भपात करवा लिया. जिसके चलते उनकी संतान का जन्म नहीं हुआ.

मामला शहर के कुडी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ, जिसमें बताया गया है कि झालामंड निवासी व्यक्ति ने बताया है कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को नौकरी की तैयारी के लिए जोधपुर में कोचिंग करवाई. उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. 2016 में पत्नी उसे छोड़कर चली गई. जब गई थी तो वह गर्भवति थी, लेकिन उसने संतान को जन्म नहीं दिया. पति को जानकारी मिली कि पत्नी ने बिना उससे पूछे गर्भपात करवा लिया. जबकि दोनों के उस समय संबंध विच्छेद नहीं हुए थे.

पढ़ें :राजकीय अस्पताल से तीन दिन का बच्चा गायब, प्रशासन में हड़कंप...परिजनों ने किया जोरदार हंगामा

मामले की पड़ताल सहायक उपनिरीक्षक अचलाराम कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार 2017 से दोनों का विवाद पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है, लेकिन अब पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ अपना गर्भपात करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला जर्द करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details