जोधपुर. शहर के बासनी स्थित एक मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर पर गुरुवार दोपहर को दो युवकों ने अपनी कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा (Fire in Car ) दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आए सर्विस सेंटर के मैनेजर और 1 कर्मचारी झुलस भी गए. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. आग लगाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भगत की कोठी थाना अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि उमेद पैलेस स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले जसवंत सिंह और ओसियां निवासी मनमोहन सिंह ने कुंभट मोटर्स से कार खरीदी थी. कार की गड़बड़ी से वो परेशान थे, बार-बार सर्विस सेंटर पर आ रहे थे. लेकिन गाड़ी की परफॉर्मेंस नहीं सुधर रही थी, करीब 2 साल से यह काम चल रहा था. बुधवार को वे जब सर्विस स्टेशन पहुंचे हैं और उन्होंने फिर से मैनेजर से शिकायत दर्ज कराई तो इस दौरान उनकी बहस हो गई. दोनों ने कहा कि आज हम इस कार को यहीं पर जलाकर ही जाएंगे और गाड़ी में से एक पेट्रोल की बोतल निकाली और कार पर छिड़क कर आग लगा दी. इससे दूसरी गाड़ियां भी चपेट में आने का खतरा हो गया तो मैनेजर महावीर सिंह और एक कर्मचारी सोहेल खान दौड़े तो दोनों आग की चपेट में आ गए. सर्विस सेंटर के अन्य कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.