राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शुरू हुआ साप्ताहिक लॉकडाउन, केवल दूध और मेडिकल की दुकानें खुली

कोरोना संक्रमण के मामले में जोधपुर पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. यहां बढ़ रहे संक्रमण की वजह से जिला प्रशासन ने साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू कर दिया है. इसके तहत दूध के दुकान और मेडिकल स्टोर ही केवल खुले रहेंगे. बता दें कि यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा.

Rajasthan corona news, राजस्थान कोरोना समाचार
जोधपुर में साप्ताहिक लॉकडाउन

By

Published : Aug 8, 2020, 12:37 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले करीब 1 माह से जोधपुर पूरे राज्य में कोरोना के मामलों में प्रथम स्थान पर है. जिला प्रशासन ने जोधपुर में साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जोधपुर और आसपास के नजदीकी गांव में सम्पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो गया है.

जोधपुर में साप्ताहिक लॉकडाउन

इस बार जिला प्रशासन ने किराना की दुकान खोलने की भी अनुमति नहीं दी है. सिर्फ दूध के दुकान और मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे. इसके अलावा आवश्यक कर्मचारियों को आने-जाने के लिए छूट दी गई है. साथ ही निजी और सरकारी चिकित्सक कर्मियों को आने-जाने में राहत दी गई है.

पढ़ेंः जल शक्ति मंत्री ने 'भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली' का नया वर्जन किया लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

शनिवार सुबह लॉकडाउन का असर भी देखने को मिला. सुबह 8 बजे जो बाजार खुल जाए करते थे वह सभी बंद नजर आए. जोधपुर शहर के मुख्य बाजार हो या बाहरी इलाकों के बाजार सभी बंद थे, लेकिन सर्वाधिक परेशानी ट्रेन से आने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी. क्योंकि उन्हें रेलवे स्टेशन पर साधन नहीं मिले.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1161 नए मामले आए सामने, 10 मौत... कुल आंकड़ा 50,157

प्रशासन ने सीमित संख्या में ऑटो को अनुमति दी है, जिसके चलते ऑटो चालको ने भी किराया मनमानी तरीके सेल वसूलना शुरू कर दिया. दिल्ली से आने वाली ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन जाने के लिए ही डेढ़ सौ से 200 सौ तक वसूले जा रहे हैं. इसमें भी ऑटो की संख्या कम होने से यात्रियों को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details