जोधपुर. शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन की दोबारा से शुरुआत कर दी है. जिसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि 2 दिन लोगों की आवाजाही रोकने से संक्रमण की रफ्तार रुकेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो शहर के लोगों को लंबा लॉकडाउन झेलने के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए अपना काम करे, लेकिन अगर संक्रमण नहीं रुकी तो हम लंबा लॉकडाउन लगा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति ली जाएगी. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जोधपुर संगठनों ने अपील भी की है कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता है.