जोधपुर. पेयजल संकट से जूझ रहे पाली शहर के लिए गुरुवार को जोधपुर से पहली वाटर ट्रेन रवाना हुई. इस वाटर ट्रेन में 30 वैगन लगाए गए हैं .ये ट्रेन दिन में 2 फेरे करेगी.इससे प्रतिदिन 60 लाख लीटर पानी पाली को मुहैया कराया जाएगा. जलदाय विभाग की गणना के अनुसार पाली को प्रतिदिन डेढ़ एमएलडी पानी मुहैया कराया जाएगा जबकि पाली शहर की मांग 34 एमएलडी पानी प्रतिदिन की है.
पेयजल संकट से जूझ रहे पाली के लिए शुरू की गई वाटर ट्रेन - water train
पेयजल संकट से जूझ रहे पाली को वाटर ट्रेन मिल गई है. बता दें कि यह ट्रेन दिन में दो फेरे करेगी और प्रतिदिन डेढ़ एमएलडी पानी पाली वासियों को मुहैय्या कराएगी. जबकि मांग 34 एमएलडी पानी प्रतिदिन की है. ट्रेन रवानगी के मौके पर पूर्व सांसद बद्री जाखड़ भी मौजूद रहे.
जोधपुर से जो पानी पाली भेजा जा रहा है वो जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कटौती कर एकत्रित किया गया है.जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने बताया कि मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने व जवाई बांध में पानी की मात्रा बढ़ने तक वाटर ट्रेन चलाई जाएगी. जलदाय विभाग की ओर से ट्रेन का जिम्मा उठा रहे विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश पालीवाल का कहना है कि पाली शहर में पानी खाली करवाने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं और अगले 2 से 3 दिन का पानी जोधपुर में एकत्र किया गया है. ट्रेन रवानगी के मौके पर पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ भी मौजूद रहे. जलदाय विभाग ने रेलवे से 50 वैगन की ट्रेन मांगी थी. लेकिन रेलवे अभी 30 वैगन ही ट्रेन उपलब्ध करवा पाया है.रेलवे का कहना है कि आवश्यकता होने पर आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.