राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर से चली वाटर ट्रेन, राज्यसभा सांसद ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना...पाली पहुंची ट्रेन - Rajasthan hindi news

जोधपुर में पाली के लिए वाटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (Water train flagged off from jodhpur to Pali) गया है. इसके तहत पाली जिले की 8 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो सकेगी. राज्य सरकार रेलवे को 3 लाख 24 हजार रुपए बतौर किराया देगा.

Water train flagged off from jodhpur to Pali
पाली के लिए चली वाटर ट्रेन

By

Published : Apr 17, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 5:18 PM IST

जोधपुर/पाली.लोगों की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बहुप्रतीक्षित वाटर ट्रेन रविवार सुबह जोधपुर के भगत (Water train in Pali) की कोठी स्टेशन से पाली के लिए रवाना हो गई. 40 पानी के टैंकर से करीब 40 लाख लीटर पानी भेजा गया है. ट्रेन के प्रत्येक फेरे के लिए राज्य सरकार रेलवे को 3 लाख 24 हजार रुपए बतौर किराया देगा. जोधपुर से पाली के लिए वाटर ट्रेन 2002 के बाद से पांचवी बार चलाई जा रही है. आज ट्रेन रवाना करने से पहले इसे एक भव्य आयोजन का रूप भी दिया गया जिसमें राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखई. इस दौरान गहलोत ने ट्रेन चलाने का पूरा श्रेय केंद्र सरकार को दे दिया.

राजसभा सांसद गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनशील है जिसने वाटर ट्रेन चलाने की पहल की है. साथ ही साथ ही (Water train flagged off from jodhpur to Pali) गहलोत ने कहा कि जवाई बांध के पुनर्भरण की योजना पर भी विचार करने की जरूरत है जिससे इस बांध के कैचमेंट एरिया को डेवलप किया जा सके और लोगों को भविष्य की परेशानी से बचाया जा सकता है. इस मौके पर जोधपुर रेल मंडल की डीआरएम गीतिका पांडे और नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ भी मौजूद रहीं. पहले ये ट्रेन 15 अप्रैल को शुरू की जानी थी जिसके लिए 14 अप्रैल को कोटा से नए टैंकर मिले थे.

पाली के लिए चली वाटर ट्रेन

पढ़ें-Jodhpur news: जोधपुर से 17 को पाली के लिए रवाना होगी वाटर ट्रेन

जुलाई तक ट्रेन चलने की योजना:इस वाटर ट्रेन के शुरुआती दौर में प्रतिदिन 2 फेरे होंगे. पाली को प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है लेकिन इस ट्रेन से 8 एमएलडी की ही आपूर्ति होगी. बाकी पानी जवाई बांध और नलकूपों से लिया जाएगा. उल्लेखनीय है बरसों पहले तक जवाई बांध से जोधपुर पानी आता था. ट्रेन को जुलाई तक चलाने की योजना है. अगर इस दौरान पहले मानसून आ जाता है और जुलाईमेंपानी की आवक होती है तो उस स्थिति में ट्रेन को रोका जा सकता है.

पाली पहुंची वाटर ट्रेन

भगत की कोठी से पानी भरकर पाली आई ट्रेन
कोटा वर्कशॉप में वैगन की सफाई करने के बाद इसे मंडल अधिकारियों की मौजूदगी में जोधपुर से पाली के लिए अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना की थी.पाली की पेयजल व्यवस्था के लिए 40 वैगन की ट्रेन कोटा से रवाना की गई थी जो सुबह 10 बजे पाली आई. ट्रेन पहुंचने पर ढोल बजाकर इसका स्वागत किया गया. इधर, जलदाय विभाग ने वाटर पम्प पर एसई मनीष माथुर, एक्सईएन कानसिंह राणावत व अन्य आलाधिकारी की देखरेख में पंप इंस्टॉलेशन के साथ पाइपलाइन डालने का काम भी हो चुका है. वैगन से पानी लाकर हौदियों के जरिए डिग्गियों में भरा जायेगा. उसके उसके बाद शहर में सप्लाई की जाएगी. इसके लिए जोधपुर रोड पर स्थित पानी की टंकी परिसर क्षेत्र में बनी डिग्गियों में पानी लाकर सप्लाई होगा. पेयजल के सुरक्षित तरीके से स्थलों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details