जोधपुर.भीषण गर्मी के चलते जोधपुर शहर में कई दिनों से जलापूर्ति की कटौती और जलापूर्ति संकट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच जलदाय विभाग के सिटी एस ई जेसी व्यास ने दावा किया है कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में जो पानी की वितरण व्यवस्था है उसके अनुरूप अगले 70 दिन तक शहर में सामान्य जलापूर्ति बनी रहेगी.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से प्रतिदिन 13.6 एमसीएफटी (MCFT) पानी हमें प्राप्त हो रहा है. हमारी आवश्यकता करीब 15.50 एमसीएफटी है. इसके लिए रिजरवायर से कुछ पानी प्रतिदिन लिया जाता है. व्यास ने बताया कि रिजरवायर से जो पानी लिया जा रहा है वह भी आने वाले 10 दिन बाद लेना बंद हो जाएगा. जब मानसून सक्रिय हो जाएगा तो इससे जो अतिरिक्त पानी लिया जा रहा है उसकी बचत भी शुरू हो जाएगी. साथ ही प्रतिदिन लिफ्ट कैनाल से जो पानी प्राप्त हो रहा है वह उसी क्रम में प्राप्त होगा. ऐसे में आने वाले 70 दिनों तक शहर को सामान्य तरीके से जलापूर्ति की जाएगी.