बीकानेर.शहर में चल रही नहरबंदी के दौरान पेयजल की किल्लत को लेकर सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शहरी क्षेत्र में में लगातार हो रही पेयजल की किल्लत और टैंकरों से पानी की आपूर्ति की सप्लाई में भेदभाव के विरोध में लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर मटकियां फोड़ कर अपना विरोध जताया.
पेयजल की किल्लत के बीच जलदाय विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. लोगों ने (bjp worker and ladies protested in bikaner) पेयजल आपूर्ति के बाधित होने और टैंकरों की सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ओर महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के सामने खाली मटकियां फोड़ी. भाजपा नेता विजय मोहन जोशी के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद अरविंद किशोर, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई.