राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए निकाली गई वार्ड आरक्षण की लॉटरी - जिला मुख्यालय

पंचायती राज चुनाव को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सात पंचायत समितियों के वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. ये लॉटरी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और जोधपुर हाइकोर्ट में दायर याचिका के अधीन सम्पन्न हुई. इसमें सात पंचायत समितियां शामिल है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए निकाली गई वार्ड आरक्षण की लॉटरी

By

Published : Feb 3, 2020, 10:34 PM IST

जोधपुर. पंचायती राज चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और जोधपुर हाइकोर्ट में दायर याचिका के अधीन सोमवार को जिला मुख्यालय पर सात पंचायत समितियों के वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली. इस लॉटरी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की मौजूदगी में राज्य सरकार की 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना से प्रभावित वार्ड एवं पंचायत क्षेत्र के लिए निकाली गई, जिसमें लूणी, धवा, केरु, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी और बाप पंचायत समिति शामिल है.

पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए निकाली गई वार्ड आरक्षण की लॉटरी

गौरतलब है नए कार्यक्रम के अनुसार 31 तारीख को पंचायत समिति मंडोर, केरु, बापिणी, देचू, लोहावट, आउ, फलोदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, भोपालगढ़ पीपाड़, बावड़ी, लूणी, धवा, चामू और शेखाला की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच पद के आरक्षण की लॉटरी सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर निकाली गई है.

पढ़ें- पुखराज गर्ग ने की गहलोत की निंदा, कहा- घोषणा पत्र के वादे नहीं किये पूरे

हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले में कुल 21 पंचायत समितियों में से सिर्फ तीन पंचायत समितियों में ही चुनाव हो पाए हैं. क्योंकि, शेष पंचायतों में परिसीमन किया गया था जिसे न्यायालय में चुनौती देने से चुनाव पर रोक लग गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से सरकार ने चुनाव की घोषणा की, इसके लिए लॉटरी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details