राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बहुमंजिला भवन की दीवार गिरी, हादसा टला - भवन की दीवार गिरी

जोधपुर के भीतरी शहर की सुनारों की घाटी में शुक्रवार सुबह एक तंग गली के बहुमंजिला भवन की दीवार अचानक गिर गई. इस दीवार के गिरने से ऊंचाई से बड़ी संख्या में पत्थर नीचे वाहनों पर गिरे. इसके अलावा कुछ घरों में भी जाकर गिर गए. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ.

accident in Jodhpur, building wall collapsed
जोधपुर में बहुमंजिला भवन की दीवार गिरी

By

Published : May 7, 2021, 2:02 PM IST

जोधपुर.भीतरी शहर की सुनारों की घाटी में शुक्रवार सुबह एक तंग गली के बहुमंजिला भवन की दीवार अचानक गिर गई. इस दीवार के गिरने से ऊंचाई से बड़ी संख्या में पत्थर नीचे वाहनों पर गिरे. इसके अलावा कुछ घरों में भी जाकर गिर गए. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ.

जोधपुर में बहुमंजिला भवन की दीवार गिरी

सुनारों की घाटी स्थित अनिल पुरोहित के मकान की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी. इसके अलावा वहां पर निर्माण कार्य भी चल रहा था. शुक्रवार सुबह दीवार अचानक गिर पड़ी. इससे पड़ोस के मकान की छत पर भी पत्थर गिरे. एक घर के शौचालय में बड़े पत्थर जा गिरे. घटना से ठीक पहले एक सदस्य बाहर निकली थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता.

पढ़ें-ATM में औजार लगा ट्रांजैक्शन फेल कर मशीन से निकाल लेते थे राशि, अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

इसके अलावा लॉकडाउन होने से इन दिनों यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं है. सामान्य दिनों में सुबह से ही यहां लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना नगर निगम की अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था. इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसका परिणाम आज देखने को मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नगर निगम को इसकी सूचना दी गई है इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details