जोधपुर. जिले में तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को बिलाड़ा और शेरगढ पंचायत समितियों में मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार को ईवीएम के साथ मतदानदलों को रवाना किया गया. शेरगढ पंचायत समिति में 29 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और 67 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. जबकि बिलाडा में भी 29 पंचायतों के लिए मतदान होगा.
शेरगढ़ और बिलाडा पंचायत समिति में कल होगा मतदान यहां एक सरंपच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. पंचायत चुनाव के सहप्रशिक्षक प्रभारी रफिक खान के अनुसार शेरगढ़ के लिए 97 और बिलाडा के लिए 86 मतदान दल रवाना किए गए हैं. जो पूरी प्रक्रिया करेंगे. मतदान के बाद उसी शाम को मतगणना होगा और परिणाम जारी किए जाएंगे.
मतदान सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. जिला पुलिस ने मतदान क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाने के लिए जाप्ता तैनात कर दिया है. इसके अलावा बुधवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी इन क्षेत्रों के दौरों पर रहेंगे.
पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास
जिले में प्रथम चरण में सिर्फ बालेसर पंचायत समिति के लिए 37 पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे. दूसरे चरण में एक भी जगह पर मतदान नहीं हुआ. वहीं तीसरे में सिर्फ दो पंचायत समितियों में मतदान हो रहे है. जबकि जिले में अभी 500 से ज्यादा पंचायतों के लिए सरपंचों के चुनाव अब नई लॉटरी के बाद होंगे. लॉटरी की प्रक्रिया भी जिला प्रशासन बुधवार से प्रारंभ कर सकता है.