जोधपुर. नगर निगम जोधपुर दक्षिण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. नगर निगम दक्षिण का भाग बड़ी शहरी क्षेत्र का है. ऐसे में लोग सुबह जल्दी ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए.
शहर के सरदारपुरा भगत की कोठी शास्त्री नगर सहित अन्य इलाकों में मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद किए गए है. सुबह पहले 2 घंटे में 20 फीसदी मतदान हो गया है. ज्यादातर मतदाताओं का कहना था कि वे अपने क्षेत्र की सफाई और बिजली की व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही मतदान कर रहे हैं.