राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव में दिखी वोटरों की चहलपहल, महिला ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

नगर निगम चुनाव के लिए जोधपुर दक्षिण जोन के 80 वार्डों मे मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान कई लोगों ने फर्जी मतदान का भी आरोप लगाया.

जोधपुर नगर निगम चुनाव, Jodhpur Municipal Corporation Election
नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता में उत्साह

By

Published : Nov 1, 2020, 5:41 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव 2020 में रविवार को शहर के दक्षिण जोन के 80 वार्डों मे मतदान प्रक्रिया जारी है. यह प्रकिया सुबह करीब साढे सात बजे से शुरू हो गई है. जहां पूरे शहर में शांति पूर्ण तरीके से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग महिलाएं सहित अन्य लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे, वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी पहुंचीं जिन्होंने पहली बार नगर निगम चुनाव में अपना वोट डाला.

नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता में उत्साह

वोट डालने के दौरान लड़कियां काफी खुश नजर आईं. पहली बार वोट देने आई मतदाता मीनाक्षी ने बताया कि उन्हें ऐसा पार्षद चाहिए, जो उनके क्षेत्र का विकास करें और आम जनता से जुड़ा रहे. शहर के दक्षिण के वार्ड 15 के भाग संख्या 2 में एक मतदाता तनु भटनागर गर्ग जब मतदान करने पहुंची तो अधिकारी ने बताया कि आपका वोट तो पड़ चुका है, जबकि तनु भटनागर का कहना था कि उन्होंने वोट डाला ही नहीं है.

पढे़ंःनिकाय चुनाव : तीनों निगमों पर वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक हुआ 36.16 फीसदी मतदान

जिसके बाद मतदाता ने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की. महिला ने जिला प्रशासन से कहा कि जब उन्होंने वोट डाला ही नहीं है, तो उनका वोट लग पड़ गया. साथ ही कुछ अन्य ऐसे लोग भी हो वहां पहुंचे थे, जिनका वोट पहले से पड़ चुका था. इसके बाद उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया. वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ने भी फर्जी मतदान होने का आरोप लगाया. जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा मतदान केंद्र पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details