राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Virtual and physical hearing in court: राजस्थान हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में 9 फरवरी से फिजिकल व वर्चुअल दोनों मोड में होगी सुनवाई - Hybrid hearing mode in Rajasthan courts

राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ व जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में अगले सप्ताह से दो दिन वर्चुअल व फिजिकल सुनवाई की शुरूआत हो जाएगी. इसकी शुरूआत 8 फरवरी से वर्चुअल सुनवाई से होगी. 9 फरवरी से वर्चुअल व फिजिकल दोनों माध्यमों से सुनवाई (Virtual and physical hearing in court) शुरू हो जाएगी.

Rajasthan High court
वर्चुअल व फिजिकल दोनों माध्यमों से सुनवाई

By

Published : Feb 5, 2022, 8:35 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ व जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में अगले सप्ताह से दो दिन वर्चुअल सुनवाई के बाद 9 फरवरी से वर्चुअल व फिजिकल दोनों माध्यमों से सुनवाई शुरू हो जाएगी.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी करते हुए 8 फरवरी तक वर्चुअल और उसके बाद 9 फरवरी से हाईब्रिड (Hybrid hearing mode in Rajasthan courts) यानी वर्चुअल व फिजिकल दोनों तरीकों से सुनवाई की जाएगी. अधिवक्ता ई पास के जरिए इंट्री कर सकेंगे. वहीं पक्षकारों के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट आवश्यक होगा. कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ एक बार फिर से दोनों माध्यम से सुनवाई शुरू होने से अधिवक्ताओं को भी अब राहत मिलेगी. लम्बे समय से अदालत परिसरों में सन्नाटा छाया रहता था, लेकिन अब एक बार फिर से वहां पक्षकारों व अधिवक्ताओं की आवाजाही देखने को मिलेगी.

पढ़ें:Grade third teacher Bharti 2021: एडिशनल स्नातक डिग्री वाले अभ्यर्थियों को भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details