जोधपुर.कोरोना के खिलाफ इस जंग में पुलिसकर्मी, चिकित्सा विभाग के लोग सहित आंगनवाड़ी महिलाएं अपना पूरा योगदान दे रही हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करना, डोर टू डोर स्क्रीनिंग, उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजने का काम सभी विभागों के लोग कर रहे हैं. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना कर्मवीर तैनात हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को बनाड़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके डिगाडी में पूर्व पार्षद द्वारा कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे रहे चिकित्सा विभाग के लोग, पुलिसकर्मी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डिगाडी के राजकीय अस्पताल में स्वागत किया गया. डिगाडी क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना कि चिकित्सक और पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना के दौरान सजगता से ड्यूटी की जा रही है.