जोधपुर/सिरोही. संभाग के सिरोही जिला मुख्यालय पर सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline in Jodhpur) की पालना करवाना पुलिस को भारी पड़ गया. सिरोही के विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ऐसी फटकार (MLA Sanyam Lodha Scolded Jodhpur Police) लगाई कि पुलिस शांत हो गई. विधायक संयम लोढ़ा इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को फोन पर जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, रविवार को सिरोही में एक समाज की बंदोली निकल रही थी. जिसमें लोगों की संख्या ज्यादा थी. इस पर पुलिस ने रोककर पूछताछ करना शुरू किया ही था कि इसी दौरान विधायक संयम लोढ़ा उधर से निकल रहे थे. लोगों ने पुलिस कर्मी की शिकायत विधायक से कर दी. बस फिर क्या था विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत सिरोही के कोतवाल को फोन लगाकर जमकर डांट लगाई.