जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर के जोधपुर के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में कर्मचारी कार्य समय में ही शराब गटक लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें अस्पताल की सबसे महत्वपूर्ण मेडिकल रिलीफ सोसायटी का प्रभारी अपनी सीट पर बैठे हुए अपनी टेबल से शराब की बोतल निकाल कर गिलास भरता नजर आता है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी होने की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने कर दी है. इसके तुरंत बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीना के निर्देश पर अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने उसे रिलीफ सोसाइटी से हटाकर नर्सिंग कार्यलय भेज दिया.