जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की कुछ राह चलते लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने का कारण पुलिसकर्मी का नशे में होना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पैसे लेने की मांग की, जिस पर युवकों ने उसके साथ पिटाई शुरू कर दी.
इस पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी पहले एक युवक की तरफ सड़क क्रॉस करते हुए मारने को दौड़ता है. इस दौरान पास की खड़े एक दो अन्य युवक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को पकड़कर पीट देते हैं.