राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - जोधपुर पुलिस

जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत था और पैसे मांग रहा था, जिससे गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया.

पुलिसकर्मी की पिटाई, policemans beating in jodhpur

By

Published : Sep 25, 2019, 8:38 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की कुछ राह चलते लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने का कारण पुलिसकर्मी का नशे में होना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पैसे लेने की मांग की, जिस पर युवकों ने उसके साथ पिटाई शुरू कर दी.

पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल

इस पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी पहले एक युवक की तरफ सड़क क्रॉस करते हुए मारने को दौड़ता है. इस दौरान पास की खड़े एक दो अन्य युवक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को पकड़कर पीट देते हैं.

पढ़ेंःसरकार से उम्मीदः इन मांगों को लेकर 75 दिन से नंगे पैर घूम रहा ये आंदोलनकारी...

मौके पर भीड़ जमा होती देख पुलिसकर्मी वहां से भागता हुआ निकल गया. फिलहाल बासनी पुलिस थाने में पुलिसकर्मी द्वारा और पीड़ित युवकों दोनो में से किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जिसको पीटा गया वह पुलिसकर्मी कौन था, इस बारे में भी अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details