राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदमाश की 'फायरिंग' : राजू मांजू का वीडियो वायरल...नई गन का ट्रायल करते आ रहा नजर, दूसरी गैंग को मैसेज - जोधपुर अपराध

जोधपुर में गैंगवार आम बात हो गई है. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि नया हथियार हाथ लगने पर वे उसका ट्रायल करते हैं, खुद वीडियो बनाकर वायरल करते हैं ताकि उनके दुश्मनों तक मैसेज पहुंच जाए कि अब तुम्हारी खैर नहीं. यह वीडियो बदमाश राजू मांजू का है.

बदमाश राजू मांजू का वीडियो वायरल
बदमाश राजू मांजू का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 17, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 4:08 PM IST

जोधपुर. जिले के देचू थानांतर्गत रविवार को ठाडिया गांव में विश्नाराम व राजू मांजू गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद अब राजू मांजू का एक खुलेआम फायरिंग करते हुए का वीडियो सामने आया है.

वीडियो में राजू मांजू, सुनील कावा सहित अन्य बदमाशों के साथ खुले आम एक पिस्टल से फायर करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि जब भी इन बदमाशों के पास नए हथियार आते हैं तो यह इनका इस तरह से ट्रायल करते हैं.

पढ़ें-अलवर : चोरों के हौसले बुलंद, गोदाम से लाखों का सामान व नकदी पार

यह वीडियो भी देचू क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर राजू मांजू अपने साथियों के साथ पिस्टल का ट्रॉयल कर रहा है. एक बाद एक कई फायर करता नजर आ रहा है. इसका वीडियो भी खुद बनवाते हैं और वायरल करते हैं. जिससे दूसरी गैंग को पता चल जाए कि इनके पास ऐसे ​हथियार हैं और उनसे वह खौफ खाने लगें. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बदमाशों के गैंग लगातार हावी हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details