जोधपुर.जिले के ग्रामीण फलोदी थाना क्षेत्र में खेत के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि खेत में रास्ते को लेकर कुछ लोगों ने खेत पर काम कर रही महिलाओं के साथ मारपीट कर दी. मौके पर पास में खड़ी एक महिला ने मारपीट करने का वीडियो बना दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस सम्बंध में मामला दर्ज किया गया.
फलोदी पुलिस के अनुसार थाने पर उपस्थित होकर संगीता विश्नोई ने रिपोर्ट दी और बताया कि वे लोग खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान रास्ते की बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ, जिसके पश्चात 3 से 4 लोगों ने उन्हें मौके पर घसीटना शुरू किया. साथ ही महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की और दुर्व्यवहार किया गया.