जोधपुर.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो जोधपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वीडियो फलौदी तहसील के लक्ष्मणनगर का है. वीडियो में कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दावा है कि मारपीट करने वाले लोग भारतमाला प्रोजेक्ट में ठेकेदार और अन्य कर्मचारी हैं.
जोधपुर से वायरल हुए इस वीडियो में मारपीट के दौरान महिला बहादुरी से हमलावरों का मुकाबला करते हुए नजर आ रही है. इस दौरान महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया. वीडियो में कुछ युवक एक खेत में महिला को लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों की हरकत पर महिला न्याय दिलाने की गुहार भी करती नजर आ रही है. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है. साथ ही पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद के दौरान एक ट्रैक्टर चालक महिला सहित उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन जब महिला इस ट्रैक्टर चालक से नहीं डरती तो एक बारगी तो वह वहां से भाग जाता है. लेकिन थोड़ा आगे जाकर वह फिर ट्रैक्टर मोड़कर लाता है. उसके बाद महिला और उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का फिर से प्रयास करता है. इस बार उसके साथ हाथों में लाठी है और कुछ लोग भी भागते हुए आते हैं.